Delhi News:
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शुरू हो रही भारत जोड़ो यात्रा बुधवार से कन्याकुमारी से 150 दिन में 3,500 किलोमीटर रास्ता तय करके कश्मीर जाते वक्त दो दिन दिल्ली की सड़कों से गुजरती हुए जाएगी।
ये यात्रा दिल्ली में उत्तर प्रदेश की तरफ से मयूर विहार के रास्ते एंट्री करेगी और दिल्ली में 45 किलोमीटर रास्ता तय करके सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की तरफ जाएगी। इस बीच राहुल गांधी सभाएं करेंगे और साथ में लोगों से बातचीत भी करेंगे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस यात्रा के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता और पूर्व सांसद संजय निरुपम और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने सोमवार के दिन पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अगले कदम में इस यात्रा में भारत के सामने मौजूद गंभीर विषयों पर देशवासियों के साथ सीधा संवाद होगा। कांग्रेस के नेता यात्रा करते समय देश भर में लाखों लोगों से बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ें: छोटे भाई से था अवैध संबंधो का शक, पहले बल्ले से फोड़ा पत्नी का सिर फिर चुनरी से घोंटा गला