राघव चड्ढा ने कहा कि “कंस को पता था कि कृष्ण ही उसका वध करेंगे, वैसे ही बीजेपी को पता है कि अरविंद केजरीवाल ही बीजेपी का अंत करेंगे, इसलिए बीजेपी केजरीवाल का राजनीतिक वध करने का प्रयास कर रही है. जैसे कंस, कृष्ण का बाल बांका नहीं कर पाया, बीजेपी भी केजरीवाल को कुछ नहीं कर पाएगी.”
आप सांसद ने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है, हम संघर्षों से निकल ही बने हुए है. आप ऐसी पार्टी है जो लाठी, आंसू बम और हर तरह के संघर्ष को झेलकर निकली है. यह आंदोलन से निकली पार्टी है. हम उस मिट्टी के बने है जो डरकर बैछने वाला नहीं है.
Delhi News: LG के आपत्ति पर सौरभ भारद्वाज का पलटवार कहा, स्पीकर को है विधानसभा सत्र बुलाने का अधिकार
आपको बता दें कि सीबीआई के तरप से समन मिलने पर आप संयोजक केजरीवाल सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे. केजरीवेल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे. भगवंत मान के आलावा केजरीवाल के पार्टी के सांसद और मंत्री भी सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे.