होम / Delhi News: दिल्ली में कोचिंग सेंटरों के लिए बनेगा कानून, रेगुलेशन टीम में शामिल रहेंगे 10 छात्र

Delhi News: दिल्ली में कोचिंग सेंटरों के लिए बनेगा कानून, रेगुलेशन टीम में शामिल रहेंगे 10 छात्र

• LAST UPDATED : August 1, 2024

India News Delhi ( इंडिया न्यूज ),Delhi News: आप नेता, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली सरकार की तरफ से प्रेस कांफ्रेस में कहा कि दिल्ली में कोचिंग सेंटरों के लिए नया कानून बनने जा रहा है। इस कानून बनने की प्रक्रिया में 10 छात्रों को शामिल किया जाएगा, 10 छात्रों के नाम मांगा गया है, जो इस प्रक्रिया में छात्रों की मांग रखेंगे और कानून बनने की प्रक्रिया में अपनी सलाह देंगे। दरअसल बीते शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से 3 छात्रों की मृत्यु हो गई।

 सर्वदलीय समिति का गठन करे संसद

दिल्ली सरकार और आप की मांग है कि केंद्र सरकार कोचिंग सेंटर्स के लिए एक कानून बनाए। संसद एक सर्वदलीय समिति गठित करे, जो इस गंभीर मसले पर हादसे में शिकार छात्रों के अभिभावकों के साथ बातचीत करे। आगे संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है। इसमें कोचिंग सेंटर्स के लिए कानून बनाने की मांग की गई है। दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटर के रेगुलेशन के लिए कानून लाने की घोंषणा कर चुकी है।
संजय सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज प्रशासन से मिलकर मैं देखूंगा। हादसे में जान गंवाने वाले सभी छात्रों के नाम पर दिल्ली सरकार और अपनी सांसद निधि से एक पब्लिक लाइब्रेरी बनाने के 1 करोड़ रूपये धन राशि दूंगा।

 

AlsoRead: Delhi Waterlogging: बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई जगहों पर जलभराव, इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा दिक्कत

एलजी ने क्यों की बंद कमरे में बैठक ?

सांसद संजय सिंह ने आगे ये भी कहा कि उपराज्यपाल ने अपने आवास पर कोचिंग सेंटर्स के मालिकों और आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें दिल्ली सरकार के किसी मंत्री को बुलाया नहीं गया। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा आखिर बंद कमरे में एलजी ने बैठक क्यों बुलाई। मनमाने ढंग से फीस वसूलने के लिए कोचिंग और लाइब्रेरी सेंटर्स के मालिक जिम्मेदार हैं।

AlsoRead: Delhi Rains: बड़ा हादसा! दरियागंज इलाके में हैप्पी पब्लिक स्कूल का गिरा दीवार, मची अफरातफरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox