Delhi News: दिल्ली निगम चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच सियासत पहले से और भी तेज हो गई है। वहीं रविवार रात 11 बजे पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट के पास एक दीवार गिर गई, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित निगम पर हमला बोला है। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे है।
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचने के बाद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बीजेपी दिल्ली वालों की जान को खतरे में डालने का काम कर रही है। लैंडफिल साइड को खत्म करने की जगह कूड़े को दूसरी तरफ शिफ्ट किया जा रहा है।”
वहीं गाजीपुर लैंडफिल साइट को लेकर लगे आरोपों पर दिल्ली नगर निगम ने सफाई दी है। निगम ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, लैंडफिल साइड का कोई हिस्सा नहीं ढहा है, ना ही गिरा है। बल्कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की एक दिवार का एक छोटा सा हिस्सा गाजीपुर की ओर गिरा था, जिसे ठीक करने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ