होम / Delhi News: दिल्ली में 32 घंटे तक बंद रहेगी मेट्रो पार्किंग, डीएमआरसी ने बताई ये वजह

Delhi News: दिल्ली में 32 घंटे तक बंद रहेगी मेट्रो पार्किंग, डीएमआरसी ने बताई ये वजह

• LAST UPDATED : August 12, 2022

Delhi News: 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मेट्रो में भी रविवार की सुबह छह बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक यानी की पूरे 32 घंटों के लिए सभी पार्किंग बंद रहेंगी। जिसके चलते यात्रियों को आवागमन के लिए ऑटो, कैब या अन्य सार्वजनिक वाहनों में सफर करना होगा।

पार्किंग में कई चीजों की कमी

दरअसल, पाकिँग की जिम्मेवारी निजी एजेंसियों के पास होने की वजह सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। इसके साथ ही इस पार्किंग में सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण और सीसीटीवी की भी कमी बनी रहती है, जोकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चिंता का विषय है। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने सभी मेट्रो पाकिँग को बंद करने का निर्णय लिया है।

सभी स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा

मामले में डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस दौरान मेट्रो सेवाएं पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक चलेंगी। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दौरान सभी स्टेशनों पर पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर, निचले इलाकों को दी गई चेतावनी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox