होम / Delhi News: अब रिंग रोड पर गाड़ी खड़ी करने पर लगेगी रोक, रोड सेफ्टी एजेंसी ने बताई जाम लगने की वजह

Delhi News: अब रिंग रोड पर गाड़ी खड़ी करने पर लगेगी रोक, रोड सेफ्टी एजेंसी ने बताई जाम लगने की वजह

• LAST UPDATED : September 9, 2022

Delhi News:

नई दिल्ली: दिल्ली के रिंग रोड पर अब जाम लगने की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। रोड सेफ्टी एजेंसी के सुझाव के मुताबिक रोड पर वाहनों के रुकने पर रोक लगा दी जाए। साथ ही सराय काले खां की ओर जाने वाले फ्लाईओवर से पहले स्पष्ट दिशा सूचक लगाए जाएं ताकि गाड़ी चालकों को सही दिशा का पता रहे।

12 km लंबी 6 लेन सड़क का होगा निर्माण

दरअसल प्रगति मैदान टनल खुलने के बाद से रिंग रोड पर जाम लगने की समस्या आम बात हो गई है। वहीं रिंग रोड के समानांतर 12 किलोमीटर लंबी एक छह लेन की सड़क बनाने जा रही है। जो एक तरह से रिंग रोड की ही बाईपास होगी। इस रोड के बनने से पहले रिंग रोड का सर्व भी कराया गया है।

सर्वे में एजेंसी ने कही ये बात

सर्वे में रोड सेफ्टी एजेंसी ने कहा कि रिंग रोड पर जाम से निजात पाने के लिए सड़क पर गाड़ी के रुकने (पार्किंग) पर रोक लगा देनी चाहिए। रोड पर गाड़ियों का दबाव अधिक होने की वजह से तब जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं रोड पर कोई दिशा सूचक ना होने की वजह से भी ड्राइवर भटक जाते हैं और कुछ इससे बचने के लिए गाड़ी रोककर किसी से पूछताछ करते हैं, या फिर GPS लगाते हैं। जिससे जाम लग जाता है।

ये भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर गिरे बाइक सवार दो युवक, दोनों की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox