Delhi News: बीते कुछ दिनों से दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री की कुर्सी खाली पड़ी हई थी पर अब इस पर एक नए शख्स बिराजमान होने वाले है। आपको बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम की जगह पर अब राज कुमार आनंद दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री होंगे। इसके साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि राजकुमार आनंद जल्द ही मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना राज कुमार आनंद के नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र लिखा है।
हम आपको इस बात की जानकारी दें दे कि देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम विवादों में घिर गए थे। जिसके बाद से उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया और मंत्री ने इस फैसले को स्वीकार करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि मंगलवार को मंत्री का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्रारा स्वीकार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: द्वारका के इन मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों के लिए मिला करेगी ई-ऑटो