नई दिल्ली। दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी के परियोजना के लाभार्थियों ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस परियोजना में तकरीबन 700 से अधिक घर बनाए जा रहे हैं, इस अपार्टमेंट में आरओ पानी, हाई स्पीड डाटा, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चलते इस अपार्टमेंट को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे रंग की लड़ियों से सजाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना पर कड़ी मेहनत की गई है। निवासियों का कहना है कि उन्होनें अपना घर होने का सपना देखा है। जिसे पीएम मोदी ने साकार कर दिखाया। निवासियों ने कहा कि रहेजा डेवलपर्स ने इस परियोजना पर काफी काम किया है। उन्होनें बताया कि उन्हें विश्व स्तरीय पर सुविधाएं मिलने वाली हैं। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमे हमारे घर की चाबी सौंपने आएंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमे हमारे सपनों के घर की चाबी सौंपने की अपील करते हैं।
इस कॉलोनी की निवासीयों ने शान से बताया कि पहले वह सब झुग्गियों में रहते थे, उनके चारो तरफ गंदगी थी। लेकिन आज हमारे पास अच्छी सुविधाए हैं, इस परिसर को बनाने और हमारे अपने घर के सपने को साकार करने के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और रहेजा जी के आभारी हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में पुरूष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी कैब चलाने में बनेंगी एक्सपर्ट, ट्रांसपोर्ट विभाग ने लॉन्च की स्कीम