Delhi News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में सुकेश ने एलजी से जांच कराने की मांग की है।
सुकेश ने पत्र में लिखा, कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया। दबाव में मुझसे 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि ली। सुकेश का कहना है कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी ने लिया। ऐसे मैनें सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए।
सुकेश ने आगे लिखा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में हैं। सत्येंद्र जैन मुझे सत्येंद्र जैन के द्वारा धमकाया और मुझसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापिस लेने की मांग की। मुझे परेशान किया और धमकी दी।
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा की मैं 2017 में गिरफ्तार हुआ था। तिहाड़ जेल में बंद था। सत्येंद्र जैन उस समय जेल मंत्री थे। इस दैरान वो कई बार जेल आए और मुझसे कहा कि मैं जांच एजेंसी के सामने आप को दिए चंदे के बारे में कुछ न बतांऊ।
सुकेश का कहना है कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है। उसने दावा किया है कि आप ने उससे कहा था कि उसे दक्षिण भारत में अहम पद दिया जाएगा, ऐसे में उसने पार्टी को 50 करोड़ से ज्यादा का चंदा दिया।
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए देने होंगे इतने पैसे, खुद Elon Musk ने कही ये बात