Delhi News: अक्सर आपने सुना होगा की लड़कियों को मेहंदी लगवाने का शौक होता है लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि इससे किसी की परेशानी भी हो सकती है। जी हां, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक नौ साल की बच्ची को मेंहदी की गंध से मिर्गी के दौरे पड़ने की समस्या थी। शुरुआती दौर में डॉक्टर भी इसे समझ नहीं पाए थे।
यह केस स्टडी क्लीनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी के नए अंक में 23 जनवरी 2023 को प्रकाशित हुई है। हाल ही में यह मामला सर गंगाराम अस्पताल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में पहुंचा। जहां बच्ची के पेरेंट्स का कहना था कि बच्ची को मेंहदी लगाने के बाद शरीर में ऐंठन महसूस हुई। उसके बाद वह 20 सेकेंड के लिए गिर गई और बेहोश हो गई। फिर एक साल बाद दोबारा मेंहदी लगाने पर उसे इसी तरह के दो दौरे पड़े। इसलिए उसे चेकअप के लिए सर गंगाराम लाया गया।
इस संबंध में अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉ. पीके सेठी ने बताया कि यह रिफ्लेक्स एपिलेप्सी का एक असामान्य मामला है। इसमें मिर्गी के दौरे लगातार किसी खास खुशबू से सक्रिय हो जाते हैं, जबकि अन्य मिर्गी के दौरे आमतौर पर अकारण होते हैं लेकिन इस केस में बच्ची को मेंहदी लगाने से लगातार दौरे पड़ रहे थे।
इस मामले की जांच के लिए अस्पताल में मरीज के दाहिने हाथ में मेंहदी लगाई गई थी। मेंहदी लगे हाथ को जैसे ही मरीज के सीने के पास लाया गया तो उसे दौरे पड़ने लगे। इस दौरान उसके हाथ-पैर ऐंठ गए और आंखें ऊपर को चढ़ गई।
ये भी पढ़ें: तिलक नगर में गैस सिलेंडर फटने से दुकान में लगी आग, एक की मौत
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…