होम / Delhi News: खाने-पीने के सामान की कीमतों में आया उछाल, यहां जानें आटा-दाल के ताजा दाम

Delhi News: खाने-पीने के सामान की कीमतों में आया उछाल, यहां जानें आटा-दाल के ताजा दाम

• LAST UPDATED : November 24, 2022

Delhi News: अक्टूबर के महीने में खुदरा महंगाई की दर भले ही 7% के नीचे पहुंची हो लेकिन तीन दिन के भीतर खाने-पीने के सामानों के दाम 5% तक बढ़ गए हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार कुछ सामानों के अलावा सब के दाम बढ़ गए हैं। बुधवार को चावल का रेट 37.96 रुपये प्रति किलो हो गया है। ये 20 नवंबर को 38.29 रुपये था।

इतने बढ़े दाल के रेट

इसके अलावा, गेहूं का दाम 30.87 रुपये से बढ़कर 31.61 रुपये, चना दाल का रेट 71.78 रुपये से बढ़कर 74.21 रुपये और अरहर दाल का भाव 111.75 रुपये से बढ़कर 113.16 रुपये किलो पहुंच गया है। उड़द दाल का रेट 106.72 से बढ़कर 109.17 रुपये, मसूर दाल 94.23 से 96.31 रुपये और मूंग दाल 102 रुपये से बढ़कर 104 रुपये किलो हो गया है। वहीं, चायपत्ती और सरसों तेल के भाव कम हुए हैं।

3 दिनों में इतने बढ़े दाम-

सामान            23 नवंबर    20 नवंबर
वनस्पति तेल      146.14        139.57
सूरजमुखी तेल    171.16        168.74
आलू              28.40            27.36
प्याज              30.47            29.45
टमाटर            35.20            33.12

इतने बढ़े तेल के भाव

इसके साथ ही सोया तेल का दाम 155.17 से बढ़कर 155.62 रुपये लीटर हो गया है। पाम तेल का भाव 117.55 से बढ़कर 118.39 रुपये लीटर हो पहुंच गया है। दूध की कीमत 53.86 रुपये से बढ़कर 55.18 रुपये लीटर जबकि मूंगफली तेल का भाव 188.51 से बढ़कर 190.86 रुपये लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें: जानें तुलसी पूजन के नियम, जल अर्पित करते समय इन मंत्रों का करें जाप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox