Delhi News: दिल्ली में कूड़े के पहाड़ की सियासत को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है। दिल्लीवासियों को पहाड़ से मुक्ति दिलाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दे दी है। इसी कड़ी में दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया। जहां उन्होंने कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के शुरू हुए काम का निरीक्षण किया।
इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना पिछली सरकार की प्राथमिकता नहीं थी, इसलिए इन लैंडफिल साइट की ऊंचाई लगातार बढ़ती रही और इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को उठाना पड़ा। जनता का जीवन इन कूड़े के पहाड़ों की बदबू के कारण नरक बन गया, लेकिन अब दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मौका दिया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का ब्लू-प्रिंट तैयार कर चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद एक इंजीनियर हैं और उन्होंने इन कचरे के ढेर को खत्म करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। उनका विजन दिल्ली को दुनिया की सबसे स्वच्छ और सबसे खूबसूरत राजधानी बनाना है और अब इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: चटख छूप के बाद दिल्ली-NCR में फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक यलो अलर्ट जारी