Delhi News:
नई दिल्ली: देश में त्योहारों की शुरुआत के साथ ही मिठाईयों में मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने मिठाईयों में मिलावट को रोकने के लिए खोया के सैंपल लेने शुरू कर दिए है। साथ ही विभाग ने कई विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं।
इन एरिया से लिए सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि अधिकारी ए के सिंह के नेतृत्व में हमारी टीम ने मोरी गेट और फतेहपुरी में से खोया के सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं। क्योंकि दिल्ली की इन जगहों पर खोया की थोक में बिक्री होती है। किसी भी मिठाई या खोया में मिलावट को रोकने के लिए टीम ने अभी तक 22 सैंपल ले लिए है।
मिलावट होने पर होगी उचित कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग ने ये भी बताया कि, विभाग की टीम ने गुरुवार को मोरी गेट में विक्रेताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का पंजीकरण ना होने के लिए तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए। खोया के नमूनो को खाद्य संरक्षा एवं मानक कानून, 2006 के प्रावधानों और नियमों के तहत जांच के लिए लैब में भेजे दिए गए है। जिसमें मिलावट पाए जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बारिश के लिए प्यासी दिल्ली लबालब पानी में डूबी, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड