इंडिया न्यूज, Delhi News : दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है जिसमें दिल्ली में रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो किलोमीटर लंबे द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 (IICC) मेट्रो सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। दिल्ली की अन्य मेट्रो रूट की तरह इस रुट पर भी आम आदमी को मेट्रो सेवा का लाभ मिलने वाला है, जिससे उनकी यात्रा और सुगम होने वाली है।
दरअसल, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ने वाली वर्तमान में परिचालित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार है। इस सेक्शन के पूरा होने से नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 (IICC) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर 24.70 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) को भारत के सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे कन्वेंशन सेंटर, ऑडिटोरियम, होटल, ऑफिस स्पेस आदि से युक्त सुविधाओं वाला यह सेंटर वर्तमान में निर्माणाधीन है। IICC स्थित मेट्रो स्टेशन इस नए सेंटर के लिए सुगम यातायात प्रदान करेंगा ।
इस नए कन्वेंशन सेंटर के आसपास सेवाएं देने के अलावा यह नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 और 26 के निवासियों के साथ-साथ नजदीक ही स्थित गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ नए सेक्टरों को भी मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। साथ ही, इन क्षेत्रों के निवासी लगभग आधे घंटे में मध्य राजधानी दिल्ली में पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़े : सिम स्वैप फ्रॉड : दिल्ली में 100 से ज्यादा ग्राहकों से ठगी