Delhi News:
नई दिल्ली: असम में स्कूल बंद होने को लेकर दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बहस जारी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ट्वीट से बुधवार को बहस शुरू हुई थी। जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार दूबारा जवाब दिया है।
असम में राज्य सरकार ने फैसला लिया कि खराब रिजल्ट आने की वजह से 34 स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “स्कूल बंद करना इसका समाधान नहीं है। हमें तो अभी पूरे देश में कई नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है। स्कूल बंद करने की जगह स्कूल को सुधार कर पढ़ाई को ठीक कीजिए।”
इस ट्वीट के जवाब में असम के सीएम ने कहा कि- अरविंद केजरीवाल जी, बिना होमवर्क किए टिप्पणी करना आपकी आदत है। मैं जब राज्य में शिक्षा मंत्री था तब से असम सरकार ने 8610 स्कूल बनाए / टेकओवर किए हैं। दिल्ली सरकार ने कितने स्कूल बनाए।
सरमा ने एक और ट्वीट में कहा कि असम सरकार ने 2013 के बाद से प्रांतीयकरण या प्राइवेट स्कूलों को सरकारी बना दिया जिसमें प्राथमिक 6802, माध्यमिक 1589 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- 81, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अवषिक विद्यालय- 3, आदर्श विद्यालय- 38 और टी गार्डन मॉडल स्कूल- 97 हैं। सरमा ने ट्वीट में लिखा- मैं दिल्ली के आंकड़े जानने के लिए उत्सुक हूं।
इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि लगता है आप बुरा मान गए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्वीट में लिखा- अरे! लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियाँ निकालना नहीं था। हम सभी एक देश हैं। एक-दूसरे से हमें सीखना है। तभी तो ये भारत नंबर-1 देश बनेगा। मैं आता हूं असम। बताओ कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे कामों को दिखाना। आप दिल्ली में आइए, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूं।
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा शुरू, बेटी ने अर्थी को दिया कंधा