Tuesday, July 9, 2024
HomeCrimeDelhi News: चेन्नई एयरपोर्ट पर 5.35 करोड़ की हेरोइन के साथ युगांडा...

Delhi News:

Delhi News: दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने नारकॉटिक्स पदार्थों की तस्करी के मामले में एक युगांडन महिला हवाई यात्री को गिरफ्तार किया उस महिला के कब्जे से 05 करोड़ 35 लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए,आरोपि महिला को चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम की जांच में पकड़ लिया गया।

रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर की जांच 

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर अद्दिस अबाबा से चेन्नई पहुंची एक महिला हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

जांच के दौरान स्निफर डॉग ओरियो ने उनके चेकइन लगेज में ड्रग्स होने के संकेत दिये जिस पर कस्टम की टीम ने उनके चेकइन लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया इसे बड़ी ही समझदारी से गत्ते के अंदर चिपका कर छुपा कर रखा गया था, मादक पदार्थो की कीमत 5 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया और आरोपी महिला यात्री को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

 

ये भी पढ़े: ड्रग्स को लेकर लोकसभा में बोले अमित शाह, कहा- साथ मिलकर लड़नी होगी नशे के खिलाफ लड़ाई

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular