Delhi News: एक युवक ने रविवार सुबह झगड़े से परेशान होकर खान मार्केट के पुलिस चौकी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और तीन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। आग लगने से चौकी का मेन गेट जल गया। इसके बाद मौके पर ही युवक ने अपनी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले को दर्ज करके आरोपी 33 वर्षीय मोहम्मद नदीम पुत्र नईम को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मोहम्मद नदीम हौजरानी, मालवीय नगर का रहने वाला है। वह ओला के तहत मोटरसाइकिल चालक है। शनिवार को युवक खान मार्केट आया था। यहां उसका किसी से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह वापस अपने घर चला गया।
बता दें कि आरोपी रविवार की सुबह फिर खान मार्केट आया। युवक अपने साथ बोतल में पेट्रोल लाया था। उसने खान मार्केट पुलिस चौकी के मेन गेट और अन्य जगहों पर बोतल से पेट्रोल डाल दिया और फिर आग लगा दी। आग लगने से चौकी का पूरा मेन गेट जल गया। मिली जानकारी के अनुसार चौकी में रखे कुछ कागजात भी जले हैं। इसके बाद युवक ने चौकी की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए।
ये भी पढ़ें: दिवाली के दिन गलती से भी न करें ये काम, इन बातों का रखें ध्यान