Tuesday, July 9, 2024
HomeCrimeDelhi News: दिल्ली ATS ने हिट एंड रन मामले में दो आरोपितों को...

Delhi News: 

नई दिल्ली: दिल्ली में दक्षिणी जिले के ATS स्टाफ की टीम ने हिट एंड रन मामले में दो आरोपितों के साथ वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद किया है। आरोपितों की पहचान गर्वित सिंघल और रौनक जैन के रूप में हुई है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीसीआर कॉल पर मिली सूचना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पछले 9 अक्टूबर को रविवार शाम करीब 07:36 बजे डिफेंस कालोनी थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने पुलिस को पेट्रोल पंप के पास लाजपत नगर सर्विस रोड के फुटपाथ पर एक बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बंदेर सिंह (70) के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में जांच और आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी एएटीएस स्टाफ को सौंपी।

सर्विलांस की मदद से दबोचे आरोपित

जिसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें पता चला कि मूलचंद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मृतक को टक्कर मारी थी। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने कार के नंबर की पहचान कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने दिया मजदूरों को दिवाली गिफ्ट, बढ़ाया न्यूनतम वेतन

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular