Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन आज यानी 20 जनवरी 2023 को जारी करेगी। जिन अभिभावकों ने नर्सरी और बाकी क्लासेस में अपने बच्चे के दाखिले के लिए अप्लाई कर रखा हो, वे मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं कि उनके वार्ड का चुनाव हुआ है या नहीं। अगर उनका सेलेक्शन हो गया है तो वे आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे और नहीं तो उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट के आने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
दिल्ली नर्सरी दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट देखने के लिए पैरेंट्स edunel.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा वे स्कूल से भी पता कर सकते हैं कि उनके बच्चे का सेलेक्शन हुआ है या नहीं। उन्होंने जिस स्कूल में दाखिले के लिए अप्लाई किया हो, वहां से भी आप जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि ये दाखिले की ये प्रक्रिया प्राइवेट और अनएडेड स्कूलों में प्रवेश के लिए है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सर्दी से राहत मिलनी शुरू, तापमान में हो रही बढ़ोतरी, जानें मौसम का हाल