India News ( इंडिया न्यूज), Delhi Police : दिल्ली पुलिस की अपराध इकाई ने एक ही दिन के ऑपरेशन में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के पास चल रही सिगरेट की 70 दुकानों पर छापेमारी की। बता दें, एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि कुल 31 ऐसे क्षेत्रों की पहचान की गई जहां पान खोखा/ बीड़ी/गुटखा विक्रेता शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सक्रिय और तंबाकू उत्पाद बेचने में लिप्त पाए गए।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ”हमने 31 टीमें बनाईं और उपरोक्त तंबाकू विक्रेताओं पर औचक छापेमारी की गई। अलग -अलग जगहों पर कुल 70 विक्रेता कोटपा एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इसलिए उनके खिलाफ 70 चालान काटे गए। बता दें, विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा “यह एक अनोखा ऑपरेशन है जो शैक्षणिक संस्थानों के पास सक्रिय विक्रेता संचालकों को एक कड़ा संदेश देने के लिए एक ही दिन में पूरी दिल्ली में चलाया गया।”
also read : Geeta Jayanti 2023: जानें कब है गीता जयंती ? इस दिन का महत्व भी जानें