इंडिया न्यूज, Delhi Police Arrested Two Gangsters : पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस भी एक्टिव है। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और गैंगस्टर काला राणा को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कल रात से ही लगातार पूछताछ चल रही है। पूछताछ में उक्त दोनों गैंगस्टरों ने कई राज उगले हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पंजाब पुलिस की टीम स्पेशल सेल के दफ्तर आने वाली है।
पंजाब पुलिस ने भी 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पटियाला से एंटी गेंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा की गई है। सिद्दू मूसेवाला की हत्या में मामले में एसआईटी की जांच तेज गति से चल रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया है। बोलेरो गाड़ी का मिलना पुलिस के लिए अहम माना जा रहा है। इस बोलेरो गाड़ी से कई हैरान करने वाली चीजें मिली है।
फिलहाल बताया गया है कि हत्या में जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, उसके अंदर पुलिस को एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग नंबरों की फर्जी प्लेटें मिली है। इनमें से एक रजिस्ट्रेशन नंबर फिरोजपुर का भी है। इन नंबर प्लेटों को लेकर पुलिस सकते में है और बड़े पैमाने पर इन नंबर प्लेटों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस बोलेरो गाड़ी में से एक फिरोजपुर की नंबर प्लेट नंबर पीबी- 05 एपी -6114 बरामद हुई है,जबकि हत्या के दौरान इस गाड़ी पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल- 10सीटी -0196 लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें: स्थानीय लोगों ने की पिटाई, रेप के आरोपी शख्स की अस्पताल ले जाते हुई मौत