इंडिया न्यूज़, Delhi Crime News: साउथ दिल्ली की हौज़ खास पुलिस ने एक कामयाबी हासिल की जिसमें पुलिस ने एक किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वहीं बतादें मामले कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं जानकारी के अनुसार आरोपी जिस ओटी में लोगों की किडनी निकलते थे वहीं पर जरूरतमंदों को किडनी ट्रांसप्लांट का काम करते थे।
इसी बीच गैंगके सदस्य गरीब लोगों को पैसे के लालच में फसाकर उनकी किडनी निकल लिया करते थे और तो वहीं कम से कम उनको 2 से 3 लाख रुपए देते थे। इसमें एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर का भी फर्दाफाश हुआ है जिसमे किडनी रैकेट में एक अहम हिसा था। आपको बतादें गैंग लगभग 50 से ज्यादा लोगों की किडनी निकल चुकी है। बताय जा रहा है किडनी गैंग के संबंध दिल्ली एनसीआर सहित अन्य राज्यों से भी है। पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारियां कर सकती है।
ये भी पढ़े : सेंसेक्स 131 अंक गिरा, सन फार्मा, टाइटन, एचडीएफसी में गिरावट