होम / दिल्ली पुलिस ने दबोचा ISIS आतंकी, NIA ने सिर पर रखा था 3 लाख रुपये का इनाम

दिल्ली पुलिस ने दबोचा ISIS आतंकी, NIA ने सिर पर रखा था 3 लाख रुपये का इनाम

• LAST UPDATED : October 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज यानि 2 अक्टूबर को ISIS मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम शाहनवाज बताया गया है। इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से ही हुई है। बता दें, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने इस आतंकी के ऊपर पहले से 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहनवाज एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जो पुणे ISIS केस में वांटेड था।

दिल्ली का ही रहने वाला है शाहनवाज

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर है। पुलिस के अनुसार, आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। फिलहाल आतंकी से पुलिस पूछताछ की कररही है। मालूम हो, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था। इस दरम्यान तीन आतंकी फरार हो गए और वह दिल्ली में आकर छिप गए। इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है।

दो अन्य आतंकियों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें, दिल्ली पुलिस को आईएसआईएस के तीन आतंकियों के राजधानी में छिपने की खबर प्राप्त हुई थी। जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में थी और तीनों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब शाहनवाज पुलिस के हत्थे चढ़ा। .हालांकि, अभी भी पुणे आईएसआईएस केस में वांटेड दो आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख फरार चल रहे हैं। पुलिस इनको भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।

also read ; जानें, कब से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र 2023

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox