India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Police Commissioner: जी-20 के दौरान पुलिस स्टाफ ने बहुत अच्छा काम किया है। इस काम पर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सभी पुलिस कर्मियों को शाबासी दी और बधाई भी दिया। सभी पुलिसकर्मियों को संदेश भेजकर बताया गया कि सभी जिलों और यूनिट्स के डीसीपी को अपने सुपरविजन में काम करने वाले स्टाफ को बारी-बारी से अगले दस दिन के भीतर 48 घंटे का रेस्ट देने का ऑर्डर जारी किया गया। सभी पुलिसकर्मियों ने इस पर खुशी जताई और सोशल मीडिया पर अपने खुशी को सेयर किया।
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार सुबह पुलिस अफसरों को एक मैसेज भेजा और कहा, ‘आप सभी को नमस्कार! जी20 के अरेंजमेंट काफी जटिल और बहुआयामी होने के बावजूद आपकी क्षमता, गंभीरता और योग्यता से रणनीति बनाने और उसे सतर्कता से लागू करने से काफी आसान और सुचारू लग रहे हैं। मुझे आपकी सराहना और प्रशंसा करने के लिए सही शब्द खोजने में मुश्किल हो रही है। आप सभी को बधाई और धन्यवाद। सभी से अनुरोध है कि अपनी टीम के हर पुलिसकर्मी तक इसे पहुंचाएं।’
पुलिस कमिश्नर के ओएसडी डीसीपी मनीषी चंद्रा की तरफ से सभी जिलों और यूनिट्स के डीसीपी को एक मेसेज भेजा गया। जिसमें लिखा है, ‘दिल्ली पुलिस के जवान रविवार को संपन्न जी20 समिट, इसकी ब्रीफिंग और रिहर्सल के दौरान लंबे और मुश्किल क्षणों में तैनात रहे। सभी जिलों और यूनिट्स के डीसीपी अपने सुपरविजन वाले स्टाफ को तरोताजा होने और पर्याप्त आराम देने के लिए 48 घंटे का रेस्ट दें। एक समय में कुल स्टाफ के पांचवें हिस्से को रेस्ट दिया जाए, जिससे अगले दस दिन तक पूरा स्टाफ इसे हासिल कर ले।’
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…