India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Police: ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने दिल्ली से लेकर फरीदाबाद तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर एक ब्रिटिश महिला का वीगल नस्ल का कुत्ता बरामद किया है। बिजनेस ब्रिटिश महिला ने कुत्ते को ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। काफी देर तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस को सुराग मिल ही गया। सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स कुत्ते को उठाते हुए नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने कुत्ता चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। शख्स ने कुत्ते की चोरी के पीछे की वजह भी चौंकाने वाली बताई है।
पुलिस ने कुत्ता चुराने वाले शख्स को भी पकड़ लिया है। इस शख्स को फरीदाबाद से पकड़ा गया। शख्स का नाम हिमांशु वर्मा है और वह एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। वह 24 अक्टूबर को दिल्ली आये थे। उसे यह कुत्ता पसंद आया, इसलिए वह इसे ले गया। आरोपी के मुताबिक, आरोपी के भाई की हाल ही में मौत हो गई थी। वह बहुत अकेलापन महसूस कर रहे थे। इसलिए कुत्ते को उठा ले गए।
एएसआई कमलश, मेजर हुसैन और कांस्टेबल सुनील हुडा ने दिल्ली में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले। यहां एक युवक कार में कुत्ता ले जाता हुआ नजर आया। फुटेज में कार का नंबर नहीं दिख रहा। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। फ़रीदाबाद से मिली फुटेज में कार का नंबर मिल गया इसके आधार पर पुलिस ने कुत्ते को फरीदाबाद के पल्ला से बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि कुत्ते को हिमांशु नाम का युवक ले गया था। पुलिस ने बताया कि भाई की मौत के बाद से हिमांशु मानसिक रूप से कमजोर हो गया है। वह कुत्ते को खाना खिलाने के लिए अपने साथ ले गया था। पुलिस ने कुत्ते को महिला को सौंप दिया। महिला ने कहा है कि वह पुलिस टीम को इनाम की रकम देगी।
इसे भी पढ़े: