Delhi Police detained AAP MP: आप सांसद संजय सिंह(AAP MP Sanjay Singh) सहित पार्टी के अन्य नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि डिप्टी सीएम सिसोदिया के साथ आज सैकड़ों आप के कार्यकर्ता उनके खिलाफ सीबीआई के जांच का विरोध कर रहे थे। जिसका नेतृत्व आप सांसद संजय सिंह कर रहे थे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के अन्य नेता शामिल थे। सिसोदिया से पूछताछ के दौरान आप कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ता “ADANI का नौकर कौन है? MODI है, मोदी है” और “Modi जी तुम सामने आओ। Adani का नाम लेकर दिखाओ।” जैसे नारे लगाकर विरोध कर रहे थे। इन सबसे बीच दिल्ली पुलिस ने सभी कार्यकार्ताओं को प्रदर्शन शांतिपूर्ण करने को कहा और बाद में उन्होंने आप सांसद सहित अन्य आप नेताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ ही घंटों के बाद उन्हें थाने से रिहा कर दिया गया।
इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन की शुरुआत उन्होंने शायरी की बोल से करते हुए कहा कि “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है” उन्होंने कहा, “ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, मेरी पत्नी ने मेरा बहुत साथ दिया है। मेरा बेटा यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, मेरी पत्नी कल बहुत बीमार थी। वो घर पर अकेली रहेगी। आप सभी को मेरे परिवार का बहुत ख़्याल रखना है।” डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मुझे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बहुत प्यार है। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि आप दिल लगाकर पढ़ना, देश का भविष्य आप पर निर्भर है। मैं जेल से सब ख़बर लेता रहूंगा, अगर मुझे पता चला कि आपने पढ़ाई में लापरवाही की है। आपके मनीष चाचा खाना नहीं खाएंगे।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh and other party leaders detained by Delhi Police for protesting outside CBI office.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia is in CBI office for questioning in connection with liquor scam case. pic.twitter.com/nfdLJvdJ91
— ANI (@ANI) February 26, 2023