India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस की छात्राओं ने हाल ही में दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर कॉफी पी और एक पुलिसकर्मी के जीवन के भीतर चल रही तमाम जद्दोजहद को जानने की कोशिश की। बता दें, छात्राओं को इस बातचीत के दौरान पुलिस के मानवीय पहलू से रूबरू होने में भी मदद मिली।
बता दें, दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले के वरीय अधिकारियों ने मिरांडा हाउस के साथ मिलकर ‘कॉफी विद अ कॉप’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें वे छात्राओं के साथ आराम से बैठकर बातचीत करेंगे। वहीं, कॉलेज के लिए इस पहल का मुख्य मकसद यूनिवर्सिटी में लिंग एवं सुरक्षा ऑडिट शुरू करने में मदद करना है।
also read ; IND vs AUS : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सफल शुरुआत ; ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया