होम / Delhi Police: पुलिस कर्मियों ने IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों से लूट लिया 50 लाख का सोना, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police: पुलिस कर्मियों ने IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों से लूट लिया 50 लाख का सोना, आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : December 25, 2022

Delhi Police:

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के दो पुलिस कर्मियों ने 20 दिसंबर को आईजीआई हवाई अड्डे पर मस्कट और कतर से आए दो यात्रियों से जांच के नाम पर 50 लाख रुपये का लगभग 1 किलो सोना ले लिया दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस तरह से सोना चोरी करने के आरोप में दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ जांच की जा रही है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर दिल्ली पुलिस के इन दोनों पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी दोनों दिल्ली एयरपोर्ट के आईजीआई थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड ड्यूटी पर थे, 50 लाख रुपये का गोल्ड लूटने का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस के अफसर हरकत में आए और दोनों की गिरफ्तारी का आदेश दिया।

पुलिस कर्मियों ने जांच के नाम पर किया लूट 

20 दिसंबर को कुछ यात्री मस्कट और कतर से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे ये सभी मजदूर वर्ग के लोग थे और कथित रूप से वे अपने साथ वहां से काफी मात्रा में सोना लेकर आए थे दोनों हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर थे और जब मजदूरों की जांच कर रहे थे तो उनके पास सोना पाया गया, पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे अपने मालिक का सोना चुराकर लाए हैं पुलिसवालों ने जांच के नाम पर मजदूरों से पूरा सोना छीन लिया।

मजदूरों ने किया शिकायत

मजदूरों ने पुलिस वालों की सोना छीने जाने की शिकायत कर दी और इसकी खबर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंनें जांच करने का आदेश दिया जब सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए तो दोनों पुलिसकर्मियों का भेद खुल गया लाखों रुपये के सोने की लूट की जांच में दोषी पाए गए दोनों हेड कांस्टेबल को निलंबित करने के बाद गिरफ्तार किया गया है दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही हैं कि उन्होंने ऐसा किसलिए किया पुलिस को शक है कि ये सोना तस्करी का है और इसको लेकर जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़े: अब्दु रोजि़क ने बिग बॉस हाउस में की जोरदार वापसी, खुशी से झोम उठे कंटेस्टेंट्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox