होम / Delhi police traffic advisory: दिल्ली में जी-20 को लेकर इस हफ्ते होगी आखिरी रिहर्सल, जानें किन सड़कों पर जाना पड़ सकता है भारी

Delhi police traffic advisory: दिल्ली में जी-20 को लेकर इस हफ्ते होगी आखिरी रिहर्सल, जानें किन सड़कों पर जाना पड़ सकता है भारी

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Delhi police traffic advisory: दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट की तैयारी जारी है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ‘कारकेड’ रिहर्सल करने जा रही है। इस प्रैक्टिस में विभिन्न बिंदुओं से प्रगति मैदान तक जाने वाले वाहनों का एक काफिला शामिल होगा। ऐसे में दिल्ली में आज ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। दुनियाभर के नेता जब दिल्ली में रहेंगे तब सभी इंतजाम कड़ी रहें, इसलिए इस वीकेंड फुल ड्रेस रिहर्सल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दिया है।

इन रास्तों से बचकर निकलें

दिल्ली पुलिस के अनुसार सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, बाराखंभा सहित कई सड़कों पर ट्रैफिक नियम लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपथ-कर्तव्य पथ, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे, शांति वन चौक, जोसेफ टीटो मार्ग-सिरी फोर्ट रोड, प्रेस एन्क्लेव रोड-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड और सलीम गढ़ बाईपास पर कुछ देर के लिए आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है बता दे कि विदेशी मेहमान जिन होटलों में रूकेंगे, वह दक्षिण दिल्ली, एयरोसिटी, दक्षिण-पश्चिम और नई दिल्ली में हैं। इन सभी होटलों से सुबह के समय गाड़ियों के यात्रियों का दल निकलेंगे, जिसके चलते इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा।

 ट्रैफिक रहेगी प्रभावित

कुछ रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा। ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, सत्य मार्ग, यशवंत पैलेस, शांतिपथ, विंडसर प्लेस, जनपथ, टॉलस्टॉय मार्ग, बारखंभा, विवेकानंद मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, लोधी कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरो रोड, महात्मा गांधी मार्ग, राजघाट चौक, शेरशाह रोड, आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, सलीमगढ़ बाईपास आदि मार्ग प्रभावित रहेंगे।

इसे भी पढ़े:G20 2023 Guest Security: G20 में आ रहे मेहमानों की सुरक्षा में खर्च किये 340 करोड़ रुपये, हर गतिविधि पर होगी नजर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox