India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Political News: दिल्ली सेवा बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सासंद राघव चड्ढा की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। संसद की विशेषाधिकार समिति ने राघव चड्ढा के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है और पूछा है कि क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाए। अगर ये फर्जीवाड़ा राज्यसभा चेयर की जांच में सही पाया गया दो राघव चड्ढा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा सकती है। राघव चड्ढा ने दावा किया है कि वो बीजेपी के झूठ का खुलासा करेंगे। आज राघव चड्ढा समिति को अपना जवाब सौंपकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
वहीं, राज्यसभा के भीतर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने इस विषय पर उपसभापति से कार्रवाई करने का मांग किया था। शाह ने कहा कि दो सदस्यों, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि उन्होंने राघव चड्ढा की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किया हैं। शाह ने कहा कि ऐसी स्थिति में इस बात की जांच होनी चाहिए कि उनके हस्ताक्षर किसने किया है। अमित शाह ने कहा कि जब इन सांसदों ने हस्ताक्षर ही नहीं किए तो हस्ताक्षर किसने किए। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि संसद में भी धोखाधड़ी हो रही है इसकी जांच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े: Delhi ITO Barrage: यमुना नदी में ITO बैराज के गेटों को खोलने की कोशिश है अब भी जारी, जानिए नौसेना की टीम ने अब…