नई दिल्ली। दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आप (AAP) के विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक के शुरू होने से पहले पार्टी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है। आप पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने कहा है कि हम अपने विधायक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि पार्टी के सभी 62 विधायक बैठक में जरूर आएंगे।
आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने बैठक शुरू होने से पहले से कहा कि उनकी पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, उन्हें 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है ताकि वह पार्टी को छोड़ दें। दिलीप ने कहा कि (ED) इस बात की जांच करे कि 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ रूपये कहां से आए?
इससे पहले आप में मौजूद सूत्रों ने बताया था कि पार्टी का अपने कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। विधायकों की बैठक शुरू होने से ठीक पहले इस तरह की खबर सामने आना आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का विषय है।
ये भी पढ़े: कल से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, राजनीतिक घमासान के बीच लिया फैसला