Delhi Politics:
नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी सियासी खेल रही है। दोनों ही पार्टीयों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में बीजेपी ने दिल्ली में एक प्रेस कॅांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा बदल गया है। वहीं बीजेपी ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का काम चेहरा कब्जा करना और लूट पाट करने का रह गया है।
ऑटो में बैठना केजरीवाल की नौटंकी- आदेश गुप्ता
वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम के ‘साधारण आदमी’ बनने को नौटंकी का नाम दिया हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले सीएम केजरीवाल गुजरात दौरे पर गए थे जहां उन्होनें ऑटो में सवारी की थी। जिस पर विवाद शुरू हो गया था। वहीं दूसरी ओर आदेश गुप्ता ने कहा शराब नीति सीएम के लिए कमीशन का रास्ता है। उन्होंने आगे कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन से स्पष्ट हो चुका है कि शराब नीति क्यों लाई गई थी।
ये भी पढ़े: जामिया से पास आउट छात्रा ईशा को यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने किया सम्मानित, ये करना चाहती है छात्र