Delhi Politics:
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा 800 करोड़ में उसके विधायक खरीदने के प्रयास में लगी हुई है। केजरीवाल के इस दावे को भाजपा ने फिल्मी स्क्रिप्ट बताया है। वहीं, आप विधायक दल की बैठक में पहुंचने और न पहुंचने वाले विधायकों ने कहा कि वे मरते दम तक केजरीवाल के साथ ही रहेंगे।
सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार को गिराने के लिए भाजपा का 800 करोड़ रुपये का बजट है। 20-20 करोड़ रुपये देकर उसकी मंशा आप के 40 विधायकों को तोड़ने की है। उन्होंने सवाल किया कि, इतनी बड़ी रकम कहां से मिली और कहां रखी है? इससे पहले सीएम ने विधायकों के साथ राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा वालों ने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और मध्यप्रदेश की सरकार गिरा दी है। अब दिल्ली में भी यही प्रयास कर रहे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठा केस करा दिया। सीबीआई (CBI) के छापे पड़वाए। यह पिछले जन्मों में किए हुए पुण्य का नतीजा है कि सिसोदिया जैसे साथी मिले।
सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग आबकारी नीति में अलग-अलग तरह के घोटाले की बात कर रहे हैं। कोई बोल रहा है कि 1 करोड़ का घोटाला हुआ है। कोई इस रकम को 144 करोड़, 800 करोड़, 1100 करोड़ और 1.5 लाख करोड़ तक भी गिनवा रहा है। सब घोटाला-घोटाला किए जा रहे हैं, जबकि हुआ कुछ भी नहीं है। कोई भी घोटाला नहीं है। ये सब बकवास है।
आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के संबंध मे राजनीतिक बयानबाजी के बाद सड़क पर विरोध-प्रदर्शन की शुरूआत हो गई है। विपक्षी पार्टी के सांसद, विधायक सहित प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार के दिन कई जगहों पर प्रदर्शन किया। जगह-जगह पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पुतला फूंका गया। इसके साथ ही सिसोदिया व सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की गई।
ये भी पढ़ें: नोएडा में ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक, NDRF की टीम होगी तैनात, 4 घंटे बिजली रहेगी बंद
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…