Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiDelhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल, स्कूल बंद होने की...
Delhi Pollution:

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मामूली सुधार के बाद भी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में AQI पिछले दो दिनों से गंभीर श्रेणी में बरकरार है। दिल्ली में मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की बात उठी है।

दिल्ली में बंद होंगे स्कूल 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता मामले का संज्ञान लिया है। जिसके बाद आयोग की ओर से दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है जिसमें दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक स्कूलों को बंद करने पर विचार करने के लिए कहा गया है।

स्कूलों को बंद करने के दें आदेश

वहीं दिल्ली कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अनुरोध किया है वह कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से बिगड़ी स्थिति को देखतें हुए स्कूलों को कुछ समय के लिए बंद करने का आदेश दें। मंत्री ने आगे यह तर्क भी दिया कि इससे छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, गर्भवती का रखें खास ख्याल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular