Delhi Pollution: बीते तीन दिनों से पश्चिम की ओर से आ रही तेज हवाओं ने दिल्ली में सर्दी को बढ़ा दिया है लेकिन वह यहां के प्रदूषण को कम करने में असफल साबित हो रही है। बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 281 दर्ज किया गया है। पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की हवा लगातार बेहद खराब रहने के बाद सुधार के बावजूद हवा खराब श्रेणी में है। वहीं NCR के दूसरे शहरों में भी AQI खराब रहा जबकि गाजियाबाद में सामान्य (मॉडरेट) रही। फरीदाबाद में ये सबसे कम 200 जबकि गुरुग्राम 219, गाजियाबाद 230, ग्रेटर नोएडा 238 जबकि नोएडा में सूचकांक 239 रहा।
ये भी पढ़ें: तेज हवाओं ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड, जानें- IMD की भविष्यवाणी