Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में लगातार दूसरे दिन भी सुधार देखा गया है। इसे देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब ट्रकों और छोटे माल वाहकों की एंट्री पर रोक नहीं लगाई जाएगी।
इसके साथ ही अब दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम के फैसले को भी वापस ले लिया गया है। अब पहले की तरह ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पूर क्षमता के साथ काम करेंगे। वहीं, CNG बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी।
पर्यावरण मंत्री ने फैसला लिया है कि प्राइमरी स्कूल 09 दिसंबर से खोले जा सकते हैं। फिलहाल, स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ पर प्रतिबंध जारी रहेगा। बता दें कि पिछले निर्देश में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 08 नवंबर तक बंद रखने का के निर्देश जारी किए गए थे।
प्रदूषण में अभी थोड़ी बहुत ही राहत मिली है। यही कारण है कि अभी सभी प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं। दिल्ली में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध अभी लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: इन राशि वालों के लिए ये चंद्र ग्रहण हो सकता है लाभकारी, खुलेगी किस्मत