होम / Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना फिर हुआ मुश्किल, खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI

Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना फिर हुआ मुश्किल, खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI

• LAST UPDATED : January 25, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution:दिल्ली में बुधवार को वायु प्रदूषण एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में जा चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 368 रहा था यानी 24 घंटे में ही इसमें 31 अंको की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं हवा की धीमी रफ्तार, कोहरे एवं मौसमी परिस्थितियों के चलते इसमें तेजी से तेजी दर्ज की गई है।

हवा की रफ्तार है बेहद धीमी

बुधवार यानी 24 जनवरी को दिल्ली में हवा की रफ्तार छह से आठ किमी प्रतिघंटे तक रही। जिसके चलते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव तेजी से नहीं हो सका। गुरुवार यानी 25 जनवरी को भी दिल्ली में हवा की रफ्तार चार से छह किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। ऐसे में गुरुवार को भी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव तेजी से नहीं हो सकेगा।

कोहरा भी एक प्रमुख वजह

बुधवार यानी 24 जनवरी को सुबह के समय मध्यम श्रेणी का कोहरा एवं तापमान में कमी रही। जिसके चलते प्रदूषण में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पंजाबी बाग में बुधवार को दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा जहां का एक्यूआई 453 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा जहां का एक्यूआई 308 मापा गया। यह बहुत खराब श्रेणी में आता है।

इन इलाकों की हवा में सबसे खराब

पंजाबी बाग – 453

नेहरू नगर – 447

आरके पुरम – 446

अरविंदो मार्ग – 446

पूसा – 445

द्वारका सेक्टर आठ – 443

ओखला फेज दो – 443

सीरीफोर्ट – 440

वजीरपुर – 434

विवेक विहार – 430

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox