Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Pollution: दिल्ली को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, नवजात की...

Delhi Pollution: दिल्ली को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, नवजात की सांसों पर भी खतरा

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: दिल्ली में पिछले एक महीने से प्रदूषण का प्रकोप जारी है। कुछ दिन पहले हुई बारिश ने काफी राहत दी, लेकिन उसके बाद से राहत का स्तर ‘बहुत गंभीर’ हो गया है। हालाँकि, इस प्रदूषण का मुख्य कारण वाहन और गाड़ियाँ हैं। शुक्रवार को भी दिल्ली का AQI 300 से ऊपर यानी “बहुत खराब” श्रेणी में रहा। एनसीआर शहरों का AQI भी कमोबेश एक दिन पहले वाली स्थिति पर ही बना हुआ है।

NCR के शहरों का AQI (Delhi Pollution)

  • आनंद विहार- 350
  • आरके पुरम- 325
  • पंजाबी बाग- 332
  • आईटीओ- 328
  • फरीदाबाद – 261
  • गाजियाबाद – 275
  • ग्रेटर नोएडा – 294
  • गुरुग्राम – 242
  • नोएडा – 253

नवजात शिशुओं की जान को खतरा

बता दे कि बच्चे भी इस जहरिली हवा में सांस ले रहे है। विश्वासियों की सलाह है कि 24 घंटों के लिए सीसा वायु को 40 से 50 सिगरेट के पीने तक का है। प्रदूषण के कारण अब यह दावा किया जा सकता है कि यदि किसी नवजात के शरीर में प्रतिदिन 50 सिगरेट जैसी जहर पहुंच रही है। अगर जहर जहर के स्तर तक पहुंच जाए तो बच्चों की जान को बहुत खतरा होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या एक दिन में नहीं हुई, बल्कि यह सरकारों और विभागों की विफलता का नतीजा है।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular