Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। आज यानी रविवार को पूरे दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही है। दिल्ली में AQI 339 यानी बहुत खराब दर्ज हुआ। वहीं, नोएडा में AQI 349 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। ऐसे ही गुरुग्राम में भी AQI 304 यानी बहुत खराब श्रेणी में रही।
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
Air Quality Index (AQI) presently at 349 in Noida (UP) in 'Very Poor' category, 304 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category.
Delhi's overall AQI currently in 'Very Poor' category at 339 pic.twitter.com/M2fKfjLuiC
— ANI (@ANI) November 6, 2022
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने इस बात की जानकारी दी है। सफर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अभी और खराब हो सकती है।
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके रोजगार पर भी असर डालने लगा है। दिल्ली के नजदीकी जिलों में जलाई जा रही पराली से राजधानी में AQI सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 339 दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण एक चिंता का विषय बन चुका है। इसकी वजह से यहां सांस के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हर पांच में से चार परिवार इसकी चपेट में आ रहे हैं। नोएडा में आज सुबह 349 AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ।
ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाते समय पानी में मिलाएं ये 4 चीजें, खुलेगा भाग्य