Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा की सेहत अभी भी खराब बनी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में ठंड और कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।
#WATCH | Delhi's air quality remains in the 'Very Poor' category with the Air Quality Index (AQI) standing at 309 this morning.
Visuals from Anand Vihar Terminal in the national capital. pic.twitter.com/bcd9Knu73J
— ANI (@ANI) November 14, 2022
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खतरनाक बनी हुई है। दिल्ली की हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। सांस से संबंधित मरीजों की हॉस्पिटल में लाइन लगी हुई है। बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह 309 AQI पर यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई।
Delhi: Quality of air still at 'very poor' category, AQI at 3O9
Read @ANI Story | https://t.co/2Of2Pg6SXX#AirQuality #AQI #Delhi #airqualityindex pic.twitter.com/M0htEvnWav
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर लगा प्रतिबंध अब हटा दिया गया है। इस प्रतिबंध के हटने से दिल्ली में पंजीकृत पांच लाख वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। जब वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही थी और गंभीर स्तर पर बनी हुई थी तब केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने ऐसे वाहनों के चलने पर पाबंदी लगाई गई थी।
दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दो दिनों में सर्दी बढ़ जाएगी। दिल्ली-एनसीआर के तापमान में हो रही गिरावट की वजह से लोगों को ठंड का अहसास होने लगेगा। अभी दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सुबह-शाम ठंड लग रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। महीने के आखिरी तक दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी।
पराली के धुएं और स्थानीय प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना लगातार मुश्किल बना हुआ है। वायु मानक एजेंसियों के अनुसार स्थानीय मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदूषण का स्तर ज्यादा नहीं बढ़ रहा है। वायु गुणवत्ता अगले दो दिन तक बेहद खराब श्रेणी में रहने वाली है।
ये भी पढ़ें: ED का एक्शन, AAP नेता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली हुए गिरफ्तार