Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है। शनिवार की सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता 316 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 293 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा कि बात करें तो यहां वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा और एक्यूआई 478 दर्ज किया गया।
बता दें कि शुक्रवार के दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 314 रिकॉर्ड की गई। एनसीआर के दूसरे शहरों की बात करें तो वहां का एक्यूआई 300 से कम यानी खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के एक्यूआई में बीते 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पीएम-2.5 और पीएम-10 की प्रदूषण में लगभग 55 फीसदी हिस्सेदारी है।
इसके साथ ही दिल्ली में अगले सप्ताह से ठंड और बढ़ जाएगी। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते इसका असर तीन से चार दिन में मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम में तेजी से बदलाव होने के कारण 15 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। इस बीच अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
राजधानी में शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दिन में गुनगुनी धूप की वजह से ठंड से राहत मिली। सुबह कोहरा भी नजर आया।
ये भी पढ़ें: हीरो के स्ट्रैटजी हेड ने छोड़ी कंपनी, इन दो लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…