Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी, AQI अब भी 400...

Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कई दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धुंध छाई नजर आ रही है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग संभावना जताई है कि शनिवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव दिखेगा। विभाग का कहना है कि दिल्ली में शनिवार को सुबह में धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।

दिल्ली में आज कहां कितना दर्ज हुआ AQI

दिल्ली-NCR में शनिवार को भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है और वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को सुबह दिल्ली के ITO में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में 413 दर्ज किया गया। इसके अलावा आनंद विहार में ‘गंभीर’ श्रेणी में 411 पर दर्ज हुआ। वहीं, नेहरू नगर में 439, पटपड़गंज में 434, अशोक विहार में 433, सोनिया विहार में 459, जहांगीरपुरी में 456, विवेक विहार में 440, नरेला में 4464, वजीरपुर में 449 और बवाना में भी ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई 463 रिकॉर्ड किया गया।

प्रदूषण से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग कि मानें तो शनिवार को धरातलीय हवा पूर्वी दक्षिणी दिशा से दिल्‍ली ओर चलेगी। इसकी गति 8 से 18 किमी प्रति घंटे होगी। ऐसे में प्रदूषण के कण हवा चलने की वजह से उड़ जाएंगे और दिल्‍ली में प्रदूषण से हल्‍की राहत मिल सकेगी। बता दें कि एक्यूआई को 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, 7 को नतीजे

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular