होम / Delhi Pollution: नहीं थम रहा दिल्ली का प्रदूषण, BJP ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

Delhi Pollution: नहीं थम रहा दिल्ली का प्रदूषण, BJP ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : November 6, 2022

Delhi Pollution: दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण चिंता का बहुत बड़ा विषय बन चुका है। इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं, बीजेपी की दिल्ली यूनिट भी इस मामले पर आप सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। बीजेपी ने अभी एक हाल ही के ट्वीट में लिखा है कि यह एक आपात स्थिति है! दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित बनी हुई है! लेकिन जब भी प्रदूषण होता है, केजरीवाल गायब हो जाते हैं।

हवा की दिशा बदलने से प्रदूषण हुआ हल्का कम

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज यानी रविवार को भी बहुत खराब है। नोएडा का AQI 349 दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम का AQI 304 रिकॉर्ड हुआ। दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज हुआ। इसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की दिशा बदलने से प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ है।

8वीं तक के स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लास अनिवार्य

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है। घरों से बाहर निकलने पर लोगों को सांस लेने भी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को कम से कम घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लास अनिवार्य कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का दावा- ED ने मेरे PA को किया गिरफ्तार, हार से इतना डर गए BJP वाले

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox