Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 का ऐलान करने के बाद शुक्रवार के दिन उच्चस्तरीय बैठक की। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई तरह की पाबंदियों का एलान किया गया है।
इन पाबंदियों में प्राइमरी स्कूलों के बंद करने से लेकर सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम का फैसला शामिल है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 का ऐलान करने के बाद शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक की।
मंत्री गोपाल राय ने एलान करते हुए कहा कि हॉट-स्पॉट इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाएगी। प्राइमरी स्कूल बंद करने के अलावा पांचवी से ऊपर के स्कूलों में आउटडोर एक्टविटी पर भी रोक पाबंदी लगाई गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ऑड इवन पर अभी विचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर 10 नवंबर को SC में सुनवाई, राज्य सरकारों के प्रयासों से NHRC नाखुश