India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: दिवाली से पहले एनसीआर में बारिश के कारण कम हुआ प्रदूषण स्तर का असर अब खत्म हो गया है। दिवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। स्मॉग, हल्के कोहरे और ठंड के साथ-साथ वातावरण में नमी बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया।
इसके चलते बुधवार को छह दिन बाद दिल्ली में एयर इंडेक्स एक बार फिर 400 के ऊपर पहुंच गया। इससे हवा गंभीर श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।
बुधवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रेड जोन में रहा, जबकि गुरुवार को एक्यूआई 448 दर्ज किया गया था। जबकि ग्रेटर नोएडा में इसका स्तर 338 दर्ज किया गया था। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। नोएडा सेक्टर 62 एरिया का AQI लेवल 362 दर्ज हुआ है। हवा का AQI ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में 345 है और गाजियाबाद जिले के लोनी एरिया में AQI 362 पर पहुंच गया है। जिला प्रशासन, प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण विभाग नियमों की अनदेखी करने वालो पर कार्यवाही कर रहे है।
इसे भी पढ़े: