होम / Delhi Pollution: प्रदूषण का दरिया है डूब के रहना है, राजधानी में सांसों पर संकट बरकरार

Delhi Pollution: प्रदूषण का दरिया है डूब के रहना है, राजधानी में सांसों पर संकट बरकरार

• LAST UPDATED : November 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: दिवाली से पहले एनसीआर में बारिश के कारण कम हुआ प्रदूषण स्तर का असर अब खत्म हो गया है। दिवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। स्मॉग, हल्के कोहरे और ठंड के साथ-साथ वातावरण में नमी बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया।

अभी 3 दिन तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी

इसके चलते बुधवार को छह दिन बाद दिल्ली में एयर इंडेक्स एक बार फिर 400 के ऊपर पहुंच गया। इससे हवा गंभीर श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।

इन इलाकों का AQI

  • नेहरू नगर- 450
  • जहांगीरपुरी- 443
  • पंजाबी बाग- 432
  • बवाना- 431
  • आरके पुरम- 428
  • वजीरपुर- 423
  • पटपड़गंज- 422
  • आनंद विहार- 421
  • मुंडका- 420
  • नरेला- 419
  • न्यू मोती बाग- 418
  • डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज- 417
  • सोनिया विहार- 415
  • द्वारका सेक्टर आठ- 414
  • ओखला चरण II–413
  • रोहिणी-412
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 405

सेक्टर 62 और ग्रेटर नोएडा ज्यादा प्रदूषित

बुधवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रेड जोन में रहा, जबकि गुरुवार को एक्यूआई 448 दर्ज किया गया था। जबकि ग्रेटर नोएडा में इसका स्तर 338 दर्ज किया गया था। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। नोएडा सेक्टर 62 एरिया का AQI लेवल 362 दर्ज हुआ है। हवा का AQI ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में 345 है और गाजियाबाद जिले के लोनी एरिया में AQI 362 पर पहुंच गया है। जिला प्रशासन, प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण विभाग नियमों की अनदेखी करने वालो पर कार्यवाही कर रहे है।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox