Delhi Pollution News: मौसमी परिस्थितियों में हो रहे बदलाव के कारण दिल्ली-NCR की हवा बिगड़ रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में गाजियाबाद और नोएडा की हवा औसत श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों की हवा खराब श्रेणी में रही। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन बाद मौसमी परिस्थितियों में बदलाव की वजह से दिल्ली की हवा बिगड़ेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उत्तर भारत में पराली जलने की वजह से दिल्ली-NCR के प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी 3 फीसदी रही। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, पंजाब में 243 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। वहीं, हरियाणा में 11, उत्तर प्रदेश में 46, मध्यप्रदेश में 196 और राजस्थान में 12 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड हुई। वहीं, दिल्ली में एक भी स्थान पर पराली नहीं जली है।
ये भी पढ़ें: उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन कर रही ‘दृश्यम 2’, चौथे दिन इतनी हुई कमाई