Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में परिस्थितियो के अनुकूल होने के कारण लगातार दूसरे दिन सोमवार को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। आज यानी सोमवार के दिन भी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। वहीं, शनिवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 400 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था।
ग्रैप-4 को हटाने के बाद दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को खोलने और दफ्तरों में फिर से 100 फीसदी उपस्थिति लागू करने को लेकर सरकार आज फैसला ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों की बैठक में फैसला किया जाएगा।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) के अनुसार, रविवार के दिन हवा की रफ्तार 4-8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही। इसके अलावा मिक्सिंग हाइट 1200 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स सात हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड तक रीकॉर्ड हुआ। आईआईटीएम के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है।
विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी और रफ्तार 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रिकॉर्ड किए जाने का पूर्वानुमान है। इसके अलवा मिक्सिंग हाइट बढ़कर 1300 मीटर और वेंटिलेशन इंडेक्स घटकर 1300 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड तक रहने के आसार हैं। इसके अगले दिन हवा पूर्वी और रफ्तार 4 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी। वहीं, मिक्सिंग हाइट का स्तर 2800 मीटर और वेंटिलेशन इंडेक्स 7700 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड तक रह सकता है।
ये भी पढ़ें: ग्रैप-4 हटाने का हुआ ऐलान, इन पाबंदियों से मिलेगी राहत, NCR में प्रदुषण से लोग परेशान
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…