India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली बुधवार के सुबह- सुबह कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई। बता दे कि बुधवार यानी आज 27 दिसंबर के दिन दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। धुंध के कारण वाहन चालक अपने वाहनों की सभी इंडिकेटर लाइटें जलाते नजर आए। ऐसे में दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की आबोहवा की बेहद खराब नजर आ रही है। दिल्ली का प्रदूषण भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को कोहरा छाया हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को सुबह का एक्यूक्यू (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, इससे पहले मंगलवार के शाम को राजधानी में एक्यू 350 दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़े: