Monday, July 8, 2024
HomeDelhiDelhi Pollution: दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में...

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ है। सोमवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 301 दर्ज हुआ था।

पहले ही जताई गई थी आशंका

वायु मानक एजेंसियों ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि दिवाली की आधी रात तक हवा खराब से लेकर गंभीर श्रेणी तक में दर्ज कि जा सकती है। वहीं, रविवार को दिल्ली समेत एनसीआर के सभी इलाकों की हवा खराब श्रेणी में दर्ज कि गई।

रविवार को इतना रहा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रिकॉर्ड किया गया था। यह दिवाली से एक दिन पहले सात साल में सबसे कम दर्ज किया गया।

पटाखे जलाने की वजह से खराब हुई हवा

रविवार के दिन भारत बनाम पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारतीय टीम के जीतने पर लोगों ने खुशी में खूब पटाखे जलाए। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी लोग पटाखे जला रहे हैं। ऐसे में दिवाली के दिन जमकर पटाखे जलाए गए। यही वजह है कि दिल्ली कि हवा बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, पिघला पारा और AQI 300 के ऊपर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular