India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Pollution: जी-20 के दौरान दिल्ली की हवा बिलकुल साफ हो गई थी, लेकिन अब फिर से दिल्ली की हवा प्रदूषित होने लगी है। दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब होने लगी है। कल यानी गुरूवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया गया जहां ये पता चला की वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 तक पहुंच गया है। कल की वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो कल ये 17 तक पहुंच गया था। बता दे कि दिल्ली- एनसीआर में फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बाद दिल्ली का एक्यूआई सबसे अधिक दर्ज किया गया।
जानें दिल्ली की एक्यूआई
दिल्ली में मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी बारिश फिर से लौट कर आ गया है और इससे वायु गुणवत्ता में कमी देखने को मिल सकती है। बता दे कि आज बारिश होने के कारण प्रदूषण में कमी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में जब तक बारिश का मौसम रहेगा तब तक प्रदूषण में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद शनिवार और रविवार से हवा साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की चाल दक्षिण पूर्वी चल रही है, जिसकी गति 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इससे हवा में प्रदूषण कारकों का बढ़ना है।
दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 172, फरीदाबाद 131, गुरुग्राम का 120, नोएडा का 112 एक्यूआई और गाजियाबाद का 119 एक्यूआई दर्ज किया गया।